टिहरी। भाजयुमो के जिलाध्यक्ष परमवीर पंवार ने घनसाली क्षेत्र में कोरोना वॉरियर के रूप में बेहतर काम कर रहे डा श्याम विजय, एसओ घनसाली प्रदीप रावत, तहसीलदार रेनू सैनी, सफाई कर्मी स्मृति देवी और नर्स नेहा नेगी को सम्मानित करते हुये अभिनंदन पत्र सौंपा। कोरोना काल में बेहतर कार्य करने के लिए अभिनंदन पत्र में कार्यप्रणाली को सराहा गया। पंवार ने कहा कि वह और उनका संगठन कोरोना काल में कोरोना वीरों के साथ खड़े हैं। हरसंभव मदद की जायेगी।
कोरोना वीरों को सौंपा अभिनंदन पत्र